इन आयुर्वेदिक उपाय से करें अपने शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की सफाई- महाराज जी

(जीवन दिशा न्यूज़)

★ लिवर की सफाई के लिए :-

20 ग्राम काली किशमिस और 1 ग्लास पानी लेकर मिक्सर मे जूस बनाकर सुबह खाली पेट 15 दिनों तक सेवन करने से लिवर की सफाई होती है |

★ किडनी की सफाई के लिए :-

हरा धनिया 40 ग्राम +1 ग्लास पानी मिक्स करके मिक्सर मे पिस करके सुबह खाली पेट लिजिए यह 10 दिनों तक करने से किडनी की सफ़ाई होती है। और हमारी किडनी स्वस्थ रहती है।

★ हार्ट की सफाई के लिए :-

60 ग्राम अलसी को मिक्सर मे पीस लिजिए फिर सुबह शाम खालीपेट 10-10 ग्राम की मात्रा मे सेवन से हमारा हार्ट (हृदय) स्वस्थ रहता है यह उपाय 1 महिने तक करनां है।

★ दिमाग की सफाई के लिए :-

बादाम 8 और अखरोट 2 नग लेकर रात को 1 ग्लास पानी मे भिगोकर सुबह खाली पेट सेवन करें। यह पूरे 2 महिनों तक करने से दिमाग को पूरी तरह से जहरमुक्त किया जा सकता है।

★ फेंफडो की सफाई के लिए :-

2 चम्मच शहद + 1 चम्मच नींबू का रस + 1 चम्मच अदरक का रस सभी चीजो को मिक्स करके सुबह खाली पेट सेवन करने से बिड़ी, सिगरेट, गुटखा या तंबाकु से जो नुकसान हमारे फेंफडो को हुआ है उन्हे सुधार होगा और हमारे फेंफडे पुरी तरह से स्वस्थ हो जाते है। यह प्रयोग करीब 20 दिनों तक करनां है।

प्राकृतिक उपचारओं के माध्यम से शरीर को निरोगी बना सकते हैं।

Check Also

अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा बांसुरी स्वराज (लोकसभा प्रत्याशी भाजपा नई दिल्ली) के समर्थन में आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया

(जीवन दिशा न्यूज़) मंगलवार 14 मई को ईस्ट ऑफ कैलाश में अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *