(जीवन दिशा) नई दिल्ली, : श्री वैष्णो सेवा मण्डल चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) द्वारा 85वें नवरात्रि महोत्सव 2025 के अंतर्गत एक भव्य आयोजन की घोषणा की गई है। इस अवसर पर चतुर्थी नवरात्रि के दिन, मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 को दोपहर 1:15 बजे श्री मां की रसोई के तहत विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ट्रस्ट के संरक्षक ट्रस्टी, मुख्य प्रायोजक 2025 एवं चेयरमैन अहम् पदासीन श्रीमती शशि गुप्ता एवं श्रीमान सतीश गुप्ता (सीएमडी: बॉडीकेयर कंपनी) और समस्त गुप्ता परिवार के सौजन्य से संपन्न होगा।
भण्डारे का आयोजन बॉडीकेयर हाऊस, 163, पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली 110092 में होगा। इस पावन अवसर पर सभी भक्तों को सपरिवार और अपने मित्रों के साथ आमंत्रित किया गया है ताकि वे श्री माता रानी जी के भण्डारे का ‘श्री भोग प्रसाद’ ग्रहण कर पुण्य अर्जित कर सकें।
ट्रस्ट के महामंत्री श्री दीपेंद्र सिंघल, प्रधान श्री सतीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री संदीप कुमार गुप्ता और समस्त ट्रस्ट परिवार ने सभी से समय पर पधारने की अपील की है। यह आयोजन भक्तों के बीच माता रानी के प्रति श्रद्धा और एकता को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।
श्री वैष्णो सेवा मण्डल ने इस आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है। इस पवित्र अवसर पर माता रानी की कृपा सभी पर बनी रहे, ऐसी कामना ट्रस्ट ने व्यक्त की है।