लिडिफाय बिज़नेस एंड टेक्नोलॉजीस, मीडिया पार्टनर जीवन दिशा न्यूज़ एवं लिडिफाय लीडरशिप क्लब द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है लीडरशिप शिखर सम्मेलन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह । लीडरशिप शिखर सम्मेलन में लीडरशिप के विभिन्न विषयो जैसे राष्ट्रीय शिक्षा जगत, एवं उद्योग जगत में भारत को विश्वगुरु बनाने की मोहिम में लीडरशिप चर्चा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दो को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम में देश के दिग्गज एवं महानुभाव द्वारा देश के युवाओं एवं उद्योमियो का मार्ग दर्शन एवं चर्चा के दौरान भारतीय शिक्षा जगत, उद्योग जगत, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, और पर्यावरण के साथ साथ और भी महत्वपूर्ण विषयों पर 2024, जून दिल्ली में कार्यकर्म का आयोजन किया जा रहा है।
इससे पहले भी काफी सफल प्रोग्राम का आयोजन किया जा चुका है, जिसमे मुख्या रूप से कई महानुभाव जैसे ढींगरा मोटर्स के श्री गिरिराज ढींगरा, माननीय तीरथ सिंह रावत इंडियन पॉलिटिशियन, एवं सिटींग मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट एंड फॉर्मर चीफ मिनिस्टर ऑफ़ उत्तराखंड, व् अन्य देश के दिग्गज सांसदों एवं नेताओ ने देश के युवाओ का मार्ग दर्शन किया ।
कार्यक्रम में सीमित प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजन जून 2024 को किया किया जा रहा है, जिसके आवेदन शुरू किया जा चुके है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए https://forms.gle/ZnsndVY7agTsbHGJ6