(जीवन दिशा न्यूज़) विधायक शलभ मनी त्रिपाठी ने बताया बतौर विधायक हर रोज़ कुछ बेहतर करने की कोशिश करता हूँ। पर कुछ ऐसे भी काम होते हैं जो आत्मिक संतुष्टि देते हैं। ऐसा ही प्रयास देवरिया के बैतालपुर के बौरडीह गाँव में किया। यहाँ प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की अभिलाषा थी स्मार्ट क्लास स्क्रीन TV पर पढ़ने की थी जानकारी मिलते ही उनके लिए तक्काल स्मार्ट स्क्रीन TV का इंतज़ाम कराया और उनके क्लास रूम में लगवाकर उसे इंटरनेट के जरिए इन बच्चों को सीधे देश और दुनिया से जोड़ दिया।
फिर क्या था बच्चों की ख़ुशी देखने लायक़ थी। इन बच्चों से ही इनकी इस स्मार्ट स्क्रीन TV क्लास का शुभारंभ कराया और सभी को मिठाई खिलाई। इस मौक़े पर हंसते खिलखिलाते बच्चों को देख बेहद सुखद अनुभूति हुई। संबंधित विभाग को विद्यालय में हर संभव बेहतर सुविधाएँ भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।